प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
शिमला, 14 सितंबर। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस पर राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गेयटी थियेटर शिमला में किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षा एवं भाषा-संस्कृति मन्त्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाषा के माध्यम से ही हम एक-दूसरे से जुड़े रहते है। संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा है। काफी विचार-विमर्श के दौरान संविधान सभा में हिन्दी को बोलचाल की भाषा के रूप में स्वीकार किया गया। हिन्दी को पूरे देश में बोला व समझा जाता है। उन्होंने सभी से हिन्दी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर, 1949 को भारत के संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिलवाया। राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वप्रथम राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कालेजों के छात्रों को जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व विजेता घोषित हुए उन्हें मुख्यअतिथि ने पुरस्कृत किया। बाद में विभिन्न विभागों से आए अधिकारी व कर्मचारियों को हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सममानित किया गया ।
दूसरी ओर किन्नौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ में जिला स्तरीय हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने की। इस मौके पर स्वाति डोगरा ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है तथा हमें इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1918 में आयोजित हिंदी सम्मेलन में महात्मा गांधी ने देश की राजभाषा हिंदी बनाने का सुझाव दिया था। वर्ष 1949 में आज ही के दिन संविधानसभा द्वारा हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि आज हिन्दी को बोलने वालों की संख्या देश भर में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि हिन्दी पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा को और अधिक बढ़ावा देना है।
दूसरी ओर हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत एसजेवीएन के निगम मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं कार्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, चित्र आधारित कहानी लेखन, आलेखन-टिप्पण, श्रुतलेखन, शुद्ध शब्द लेखन, हिन्दी व्याकरण एवं राजभाषा संबंधी शोधपत्र प्रस्तुति इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सरकार द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज आलेखन-टिप्पण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को हिन्दी पखवाड़े के समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।