आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 के लिए हिमाचल की रेणुका ठाकुर का चयन

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 के लिए हिमाचल की रेणुका ठाकुर का चयन

January 6, 2022  शिमला
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 के लिए हिमाचल की रेणुका ठाकुर का चयन हुआ है जोकि राज्य के लिए बेहद ख़ुशी की बात है। बता दें कि आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 का आयोजन बीसीसीआई न्यूजीलैंड में करवाने जा रही है। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है इसमें भी रेणुका ठाकुर अपना दमखम दिखाएगी। बता दें कि रेणुका का जन्म हिमाचल के शिमला जिले के रोहड़ू के पारसा गांव में हुआ है। रेणुका जब तीन साल की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया है।
अब वह अपने पिता का सपना पूरा कर रही हैं। उनके पिता केहर सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी क्रिकेटर बने। रेणुका ने रोहड़ू में स्थानीय स्तर पर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और बाद में वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन की धर्मशाला अकेडमी के लिए चुनी गई।
रेणुका तेज गेंदबाज हैं और एचपीसीए के कोच पवन सेन से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। सन 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन डे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद उसका चयन भारतीय महिला टीम-ए के लिए हो गया था।