Himachal Weather Update: आज नौ जिलों में आंधी, ओलावृष्टि व भारी बारिश की चेतावनी

Himachal Weather Update: आज नौ जिलों में आंधी, ओलावृष्टि व भारी बारिश की चेतावनी

MAY 4, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। आज फिर बारिश की पूरी-पूरी संभावना बनी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ बीते रोज भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हुई जिससे फसलों को भी नुक्सान पहुंचा है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने आज भी प्रदेश में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नौ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी, ओलावृष्टि व भारी बारिश होगी। उधर जिला कांगड़ा, ऊना सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है।