हिमाचल के कुफरीए नारकंडा और सोलंगनाला में ताजा हिमपात
लाहौल स्पीति में हिमखंड गिरने को लेकर एडवाईजरी जारी
क्रिसमस व नए साल पर शिमला में बर्फबारी की उम्मीद
ज्ञान ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में आज तीसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहाए
जबकि राज्य के निचले क्षेत्रों में बीती रात और आज सुबह तेज़ हवाओं के साथ
व्यापक वर्षा हुई। इससे प्रदेश में तापमान में ज़ोरदार गिरावट आई। इससे
पूरा प्रदेश ज़ोरदार शीतलहर की चपेट में है।
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुफरीए नारकंडा और सोलंगनाला में आज ताजा हिमपात
हुआ। हालांकि पर्यटन नगरी शिमला में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहले
हिमपात का बेसब्री से इंतजार है। इस बार समय से पहले राज्य में ठंड के
दस्तक देने और दिसम्बर के पहले हफ्ते में ही बर्फ के राज्य के मध्यम
ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों तक उतर आने से इस बार प्रदेश में क्रिसमस और नए
साल पर बर्फबारी की उम्मीद बढ़ गई है। इसे देखते हुए राज्य में आने वाले
दिनों में पर्यटन उद्योग में तेज़ी आने की उम्मीद है। हालांकि कोरोना
महामारी के चलते प्रदेश का पर्यटन उद्योग अभी भी बुरी तरह मंदी की मार
झेल रहा है।
इस बीच जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति में पिछले तीन दिनों से हो रही
व्यापक बर्फबारी के चलते हिमखंड गिरने के खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए
जिला प्रशासन ने लोगों को हिस्खलन संभावित स्थानों की ओर न जाने की सलाह
दी है। कुल्लू ज़िला प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए इसी
तरह की एडवाईजरी जारी की है। लाहौल स्पीति जिला मुख्यालय केलंग में आज 8
इंचए अटल टनल रोहतांग नाॅर्थ पोर्टल पर एक फुट जबकि रोहतांग दर्रे पर
लगभग दो फुट ताजा हिमपात हुआ। इसके अलावा कोठी में एक फुटए खदराला और
शिलारू में 10.10 सेंटीमीटर जबकि पूह में 4 सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज
किया गया है।
भारी बर्फबारी के चलते मनाली.केलंग सड़क पर वशिष्ठ चैक से आगे यातायात
बंद कर दिया गया है। सोलंग व पलचान से आगे भी भारी बर्फबारी के कारण
वाहनों की आवाजाही बंद है। उधर कुल्लू ज़िला का प्रसिद्ध जलोड़ी दर्रा भारी
हिमपात के चलते एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।
किन्नौर ज़िला की ऊंची चोटियों पर भी आज दोपहर बाद तक हिमपात हुआ जबकि
ज़िले के निचले हिस्सों में वर्षा होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना
करना पड़ रहा है। शिमला ज़िला के खड़ा पत्थर और खिड़की मंे भी बीती रात और आज
सुबह हिमपात हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने आज राज्य में वर्षा और बर्फबारी
का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। कल से प्रदेश में मौसम के फिर
से खुल जाने की उम्मीद है।