कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा हिमाचल, यहां माइनस में…

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा हिमाचल, यहां माइनस में…

January 28, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। हालांकि, बीते एक-दो दिन से मौसम ने प्रदेशवासियों को कुछ हद तक राहत प्रदान की है तथा लोगों को सूर्य देव के दर्शन हो रहे हैं। बावजूद इसके ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है। कोहरे के कारण ड्राइविंग करने में चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शिमला सहित पांच जिलों का पारा माइनस में पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग, किन्नौर के कल्पा, शिमला जिला के कुफरी, कुल्लू जिला के मनाली और चम्बा जिला के डल्हौजी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण पारा माइनस में चला हुआ है। उधर, मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में अभी बारिश और बर्फबारी के आसार नहीं है। लिहाजा 31 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा जिससे प्रदेशभर में धूप खिलेगी और लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिलेगी।