कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद आज से हिमाचल होगा अनलॉक
शिमला, 30 जून। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद कल से हिमाचल अनलॉक होगा। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की सौ फीसद उपस्थिति होगी। मंदिरों के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों के कपाट खुलेंगे। इंटर स्टेट मार्गों पर परिवहन निगम की 317 बसें कोविड प्रोटोकोल के तहत चलेंगी। आईटीआई व बहुतकनीकी संस्थानों में कक्षाएं आरंभ होंगी। शीत कालीन अवकाश वाले स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति तय होगी। कालेजों की परीक्षाएं वीरवार से आरंभ होंगी।
प्रदेश में अप्रैल माह से कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया। मई माह में दूसरी लहर के पीक पर आने की वजह से सैंकड़ों लोगों की मौत हुई तथा हजारों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के मद्देनजर सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 6 मई से लागू कर दिया।
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगभग थम गया है। संक्रमितों के साथ-साथ मृतकों के आंकड़े में भी रोजाना गिरावट दर्ज हो रही है। लिहाजा बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पहली जुलाई से नई व्यवस्थाओं को लागू करने का फैसला लिया गया। यह व्यवस्थाएं कल से लागू होंगी।
प्रदेश में करीब दो माह से बंद धार्मिक स्थल आज से खुलेंगे। शक्तिपीठों के साथ साथ अन्य मंदिरों व धार्मिक स्थलों के खुलने से न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि इससे हजारों का रोजगार व कारोबार भी चलेगा। श्रद्धालू मंदिरों में गर्भ गृह भी जा सकेंगेए प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे और घंटी भी बजा सकेंगे। बस यहां अभी अगले सरकारी आदेशों तक भजन, कीर्तन और लंगर आयोजित नहीं होंगे।
सरकारी कार्यालयों में भी कल से कर्मचारियों की सौ फीसद उपस्थिति दर्ज होगी। कर्मचारियों के कार्यालय पहुंचने से लंबित फाइलों का निपटारा तेजी से होगा। साथ ही सरकार की घोषणाओं को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा।