हिमाचल में पर्यटक स्थल हाउसफुल

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

शिमला, 11 जुलाई। कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ते ही हिमाचल में पर्यटकों का लगातार सैलाब उमड़ रहा है। हालत यह है कि केंद्र सरकार द्वारा पहाड़ी राज्यों को पर्यटकों की भीड़-भाड़ कम करने के निर्देशों और कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देशों के बावजूद हिमाचल में किसी भी पर्यटक स्थल पर पर्यटकों की संख्या कम नहीं हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटक नगरी शिमला में इस सप्ताहांत पर भी तमाम होटल हाउसफुल हैं और यहां होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके चलते शिमला में लोगों को चारों ओर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि शहर के तमाम पार्किंग स्थल शनिवार दोपहर तक ही फुल हो गए थे और इसके बाद शिमला घूमने पहुंच रहे पर्यटकों शहर के सर्कुलर रोड पर जहां-तहां अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी हैं। इसके चलते सर्कुलर रोड पर आज दिन भर वाहनों की कई-कई किलोमीटर लंबी कतारें लगी रही और स्थानीय लोगों को अपने गणतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी के चलते पर्यटक किस कद्र पहाड़ों की ओर दौड़े हुए हैं इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि पहली जनवरी से 31 मई तक जहां हिमाचल में विभिन्न पर्यटक स्थलों पर केवल 13.20 लाख सैलानी ही घूमने पहुंचे वहीं पहली जून से 8 जुलाई के मध्य 6 लाख से अधिक लोग हिमाचल घूमने पहुंच चुके हैं। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है।
इस बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने पहुंच रहे पर्यटकों को कोरोना एसओपी का पालन करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने प्रदेश में छह पर्यटक स्थलों को पर्यटक हॉटस्पॉट के रूप में चिहि्नत किया है। इनमें मनाली, शिमला, धर्मशाला, मैकलोडगुज, कसौली, डलहौजी और अटल टनल रोहतांग शामिल है। इन सभी छह स्थानों के लिए पुलिस ने अतिरिक्त कंपनियां रिजर्व बटालियनों से उपलब्ध करवाई हैं। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक शिमला और कुल्लू को एक-एक अतिरिक्त कंपनी उपलब्ध करवाई गई है जबकि कांगड़ा को पुरुषों की दो और महिला की एक कंपनी रिजर्व बटालियन से भी गई हैं। सोलन, लाहौल स्पिति और चंबा को भी रिजर्व बटालियन से पुलिस जवानों की एक-एक कंपनी उपलब्ध करवाई गई है। बटालियन के ये जवान इन पर्यटक स्थलों पर घूमने पहुंच रहे सैलानियों में सामाजिक दूरी और मास्क पहनना सुनिश्चित करेंगे।

पर्यटन कारोबारियों की बांछें खिलीं

केंद्र सरकार के कड़े निर्देशों और विभिन्न अदालतों द्वारा भी पर्यटकों द्वारा कोरोना एसओपी का पालन न करने पर की गई टिप्पणियों से हिमाचल के पर्यटन उद्योग को फिर से मंदी का डर सताने लगा था लेकिन इस सप्ताहांत पर फिर से पर्यटकों की उमड़ी भारी भीड़ ने पर्यटन कारोबारियों के चेहरे फिर से खिला दिए हैं। खासकर पर्यटन नगरी शिमला में उमड़ रही पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते करोबारियों की बांछें खिली हुई हैं और ये लोग कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए पूरे जोर-शोर से जुटे हैं। पर्यटकों की भारी भीड़ को देख पर्यटन कारोबारी खूब लूटमार पर भी उतर आए हैं और होटल के कमरों के जहां मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं वहीं खाने-पीने से लेकर बाजारों में बिकने वाला हर सामान भी वास्तविक दामों से कई गुणा अधिक दामों पर बिक रहा है।