हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, हमीरपुर पर अभी भी फंसा है पेंच

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, हमीरपुर पर अभी भी फंसा है पेंच
शिमला, 22 अक्तूबर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में विपक्षी दल काँग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची बजी जारी कर दी। आज जारी इस सूची में केवल चार उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जबकि एक सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।कांग्रेस हाई कमान द्वारा आज जारी सूची के अनुसार किन्नौर से जगत सिंह नेगी को पार्टी ने फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। जगत सिंह नेगी कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं। हालांकि उनका टिकट काटे जाने की जोरदार अटकलें लगाई जा रही थी। इनके चलते किन्नौर कांग्रेस में विद्रोह जैसी स्थिति हो गई थी।पार्टी ने जिन अन्य तीन टिकटों की आज घोषणा की है उनमें जयसिंहपुर से पार्टी ने यादविंद्र गोमा, मनाली से भुवनेश्वर गौड़ और पौंटा साहिब से किरनेश जंग को उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस अभी बजी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना उम्मीदवार गजोशीत नहीं कर पाई है। जबकि नामांकन पत्र भरने के लिए अब 25 अक्तूबर का केवल एक दिन बच गया है। पार्टी कक राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा के अनुसार शेष एक टिकट की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी।दूसरी ओर राज्य में सत्ता दल  भाजपा अपने सभी टिकट घोषित कर चुकी है और पूरे दल बल सहित चुनाव प्रचार में कूद गई है। भाजपा के अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भी भर दिए हैं। साथ ही भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इधर कांग्रेस अब्जी टिकटों के आबंटन में ही उलझी हुई है और उसे अभी अपने स्तर प्रचारकों की भी घोषणा करनी है। हिमाचल में 12 नवम्बर को को राज्य की 14वीं विधानसभा के लिए मतदान होना है। चुनाव अधिसूचना के अनुसार 25 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 29 अक्तूबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। प्रदेश में नवम्बर के पहले सप्ताह में चुनाव प्रचार में जोरदार तेजी आने की उम्मीद है।