कलर्स टीवी पर हिमाचल पुलिस का छाया जादू, हुनरबाज के जजों ने की सराहना
February 7, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड “हारमनी ऑफ द पाइंस” ने कलर्स टीवी पर खूब धमाल मचाया। हिमाचल पुलिस बैंड का “हुनरबाज- देश की शान” एपिसोड 6 कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ, जिसमें हिमाचल पुलिस ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हिमाचल पुलिस का यह बैंड विजय कुमार की अगुवाई में इस मंच पर पहुंचा है, जिसमें कृतिका तनवर और कार्तिक जैसे कलाकार की आवाज़ का जादू देखने को मिला। हिमाचल पुलिस बैंड की हुनरबाज के जज सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती, फिल्मकार करण जौहर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने काफी सराहना की। वहीं, लेजेंडरी सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने हिमाचल पुलिस बैंड को सेल्यूट किया। हिमाचल पुलिस के इस बैंड ने हुनरबाज़ में 100% अंक लेकर सिलेक्शन पाई है और स्टैंडिंग ओवेशन लिया। बता दे कि मंच से हिमाचल पुलिस ने पूरे हिंदुस्तान को बताया कि यह बैंड पुलिस का सरकारी मान्यता प्राप्त बैंड है। उन्होंने इसके लिए डीजीपी संजय कुंडू का भी आभार व्यक्त किया। हिमाचल पुलिस बैंड ने दर्शकों को बताया कि यह बैंड 1996 में शुरू हुआ था, लेकिन उस वक्त सुविधाओं का अभाव था और सिर्फ सात जवानों ने मिलकर शुरू किया था।