हिमाचल विकास पर्यटन निगम के 30 होटल घाटे में 

हिमाचल विकास पर्यटन निगम के 30 होटल घाटे में 
शिमला, 4 अप्रैल। 
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के 30 होटल इस समय घाटे में चल रहे हैं। इनमें धर्मशाला, मनाली, शिमला, कुल्लू, चायल, कुफरी, कल्पा, पालमपुर, केलांग, पौंग डैम, परवाणु, चंबा, नूरपुर, चिंडी, रामपुर, फागू, रोहड़ू, पांवटा, मंडी, क्यारीघाट और अन्य स्थानों पर स्थित होटल शामिल हैं। यही नहीं पर्यटन विकास निगम को साधुपुल और परवाणु में स्थित होटल और कैफे को कोरोना के बाद बंद करना पड़ा है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुधीर शर्मा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कुल्लू के कटराईं स्थित एंगलर बंगलो होटल  को आठ अप्रैल 2021 को लीज पर दिया गया था। इस होटल से अभी तक निगम को 3.54 लाख रुपए से अधिक की लीज मनी मिली है। एक प्रतिपूरक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार निगम के घाटे में चल रहे होटलों को लीज पर देने के लिए नीतिगत फैसला लेने पर विचार करेगी। विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो के एक सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2020 से 31 जनवरी 2023 तक प्रदेश के विभिन्न जलाशयों, नदी और नालों में 27334891 मछली के बीज डाले गए। उन्होंने कहा कि गोविंद सागर, कोल डैम, पौंग डैम, चमेरा और रणजीत सागर डैम में वर्ष 2020-21 में 605.44 मीट्रिक टन, 2021-22 में 601 मीट्रिक टन और 2022-23 में 28 फरवरी तक 503 मीट्रिक टन मछली उत्पादन हुआ है। कांग्रेस सदस्य इंद्रदत्त लखनपाल के एक सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज मार्च 2021 से कैडेवर ऑर्गन रिट्रीवल सर्जरी के लिए पंजीकृत संस्थान है और यहां अब तक दो मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट से संबंधित यह सर्जरी तभी संभव है, जब ट्रांसप्लांट से संबंधित ऑर्गन उपलब्ध हो। विधायक अजय सोलंकी के एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नाहन मेडिकल कालेज में कोरोना काल में पीपीई किट. सैनिटाइजर और अन्य उपकरण खरीदने के मामले में कोई धांधली नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस अस्पताल में केवल एक ही वेंटीलेटर 6.59 लाख रुपए में खरीदा गया है, जो उपयोग में है और सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। विधायक भुवनेश्वर गौड़ के सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीबी ने प्रदेश को 1311.20 करोड़ रुपए का पर्यटन विकास का एक प्रोजेक्ट मंजूर किया है। इसके तहत मनाली में 35 करोड़ रुपए की लागत से आईस स्केटिंग रिंक और रोलर स्केटिंग रिंक, 50 करोड़ रुपए की लागत से वेलनेस सेंटर, 3.59 करोड़ रुपए की लागत से कोठी में इको टूरिज्म पार्किंग, 24.92 करोड़ रुपये की लागत से आलु ग्राउंड के पास एचआरटीसी और वॉल्वो बस पार्किंग, अटल टनल रोहताग के साउथ पोर्टल पर 7.36 करोड़ रुपए की लागत से वे-साइड एमिनिटीज और पार्किंग, अटल टनल रोहतांग के लिए पर्यावरण मित्र बसें चलाने के लिए 7.50 करोड़ रुपए और लॉग हट मनाली के जीर्णोंद्वार पर 90.61 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा विधायक केवल सिंह पठानिया, सुदर्शन बबलू, संजय रतन, मलेंद्र राजन, चंद्र शेखर, यादवेंद्र गोमा और रवि ठाकुर ने भी अपने-अपने सवाल पूछे।