हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, लग सकती है यह कोरोना बंदिशे…

हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, लग सकती है यह कोरोना बंदिशे…

January 14, 2022  शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल कैबिनेट बैठक होने जा रही है जिसमें कोरोना बंदिशों को लगाने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इन दिनों संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रहे हैं। ऐसे में अब आज होने जा रही कैबिनेट बैठक में और कोरोना बंदिशे लगाई जा सकती है। बैठक में वीक एंड कर्फ्यू या लॉकडाउन जैसे फैसले पर निर्णय हो सकती है। इसके अलावा बैठक में बसों को 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चलाने पर भी मंथन होना हैं। इसके अलावा अन्‍य राज्‍यों से आने वाले पर्यटकों सहित अन्‍य लोगों के प्रवेश पर सख्‍ती हो सकती है। सरकार कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही एंट्री देने पर विचार कर सकती है।