हिमाचल कैबिनेट बैठक 31 जनवरी को, शिक्षण संस्थानों को खोलने सहित इन मुद्दों पर फैसला…

हिमाचल कैबिनेट बैठक 31 जनवरी को, शिक्षण संस्थानों को खोलने सहित इन मुद्दों पर फैसला…

January 28, 2022  शिमला
हिमाचल कैबिनेट बैठक अब जल्द ही होने जा रही है जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। बता दें कि यह बैठक 31 जनवरी को होगी जबकि पहले यह 3 फरवरी को होनी थी परंतु किन्ही कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया और 31 जनवरी को अब यह बैठक रखी गई है। वही इस बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने से लेकर कोविड-19 के बढ़ते मामलों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जा सकता हैं। जानकारी अनुसार बैठक में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक फरवरी से स्कूल बुलाने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने सरकार को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा प्रदेश में 31 जनवरी तक लगाई गई कोरोना बंदिशें बढ़ाई जानी है या फिर उन्हें खत्म किया जाना है इसको लेकर भी बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। उधर, प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लंगर लगाने और धाम का आयोजन करने पर पाबंदी लगाई गई है। अब 31 जनवरी को होने जा रही कैबिनेट बैठक में इसको लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। यानी कि कैबिनेट प्रदेश में धान सहित लंगर लगाने को अनुमति दे सकती है।