हिमाचल उपचुनाव में बढ़ने लगी राजनीतिक गर्मी

हिमाचल उपचुनाव में बढ़ने लगी राजनीतिक गर्मी

भाजपा की कांग्रेसियों को अपनी पार्टी संभालने की सलाह

शिमला, 8 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनावों के लिए जैसे-जैसे दिन कम हो रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी और तेज हो रही है। इसी कड़ी में भाजपा के नेता व विधायक राकेश जम्वाल ने आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्वमंत्री कौल सिंह ठाकुर को सलाह दी है कि वे अपनी पार्टी को संभालें। जम्वाल ने आज एक बयान में कहा कि कांगे्रस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि मण्डी सीट पर हार सामने देख कौल सिंह चुनाव लड़ने से पीछे हट गए।

बॉक्स

जुब्बल कोटखाई के साथ भेदभाव का आरोप

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांगे्रस पार्टी ने जुब्बल-कोटखाई के साथ हमेशा विकास के मामले में भेदभाव किया। रणधीर शर्मा ने आज शिमला में एक बयान में कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य 30 वर्षों में नहीं हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें मात्र 4 सालों के कार्यकाल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड 3 सौ 45 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं।