हिमाचल बजट सत्र: सीएम और मुकेश अग्निहोत्री में तीखी नोकझोंक, सरकार पर विधायकों की जासूसी का…

हिमाचल बजट सत्र: सीएम और मुकेश अग्निहोत्री में तीखी नोकझोंक, सरकार पर विधायकों की जासूसी का…

FEB 24, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर और मुकेश अग्निहोत्री में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऊना पटाखा फैक्ट्री मामले में सदन में वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में हर तरह से जांच हो रही है। जिसपर नेता प्रतिपत्रा मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि छह लोग ज़िंदा जल गए यह बड़ी घटना है। ऊना पटाखा फैक्ट्री मामले में कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पेट्रोल पंप भी लगे, उसके लिए एक्सप्लोसिव का लाइसेंस चाहिए। एक्प्लोसिव एक्ट के तहत भी अफसरों पर कार्रवाई करें। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों से संबंधित सवाल और अन्य मसलों से संबंधित सवाल पर विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लिया कि राज्य सरकार गंभीर नहीं है। हालांकि मंत्री मारकंडा के जवाब देने के लिए उठने पर कुछ शांति हुई। प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपत्रा मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर विधायकों की जासूसी का भी आरोप लगाया।