गहरी खाई में लुढ़का तेज रफ्तार टिप्पर, चालक की गई जान

गहरी खाई में लुढ़का तेज रफ्तार टिप्पर, चालक की गई जान

October 27, 2021 कांगड़ा
उपमंडल ज्वालामुखी के पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मृत्यु हो गई है। इस दौरान टिप्पर तकरीबन सड़क से 200 फुट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक केशव को वाहन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार देशराज पुत्र रसीला निवासी मरेड डाकघर वारी कलां तहसील खुंडियां टिप्पर में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा तथा चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ है। लिहाजा पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के चलते धारा 279, 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई।