हिमाचल में आसमान से आफत बरसने की आशंका

27 व 28 जुलाई को भारी से बहुत भारी और अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जारी किया एडवाइजरी

शिमला, 26 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के लिए अगले दो दिन काफी मुश्किलों भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर आसमान से आफत बरसने का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग द्वारा आज जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि राज्य में 27 और 28 जुलाई को मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले चार जिलों में भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। ये रेल अलर्ट बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है। यही नहीं विभाग ने 27 से 29 जुलाई तक राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में आने वाले कुछ दिन प्रदेशवासियों के लिए फिर से मुसीबतों भरे हो सकते हैं तथा लोगों को बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने इन पूर्वानुमानों के मद्देनजर प्रदेशवासियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। विभाग ने कहा है कि राज्य में भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर अतिभारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर आम लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के नजदीक न जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान पानी का स्तर अचानक बढ़ सकता है। विभाग ने अपनी एडवाइजरी में ये भी कहा है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में मॉनसून संबंधी गतिविधियां बदस्तूर जारी रहेंगी।

इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के बैजनाथ में सर्वाधिक 60, नूरपुर में 44, नाहन में 34, धर्मशाला में 33, गग्गल में 31 और पच्छाद में 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों पर भी व्यापक से भारी वर्षा रुक-रुक कर हो रही है। हालांकि मॉनसून की इस वर्षा के बावजूद राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक और अधिकतमत तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। इसके चलते लोगों को जबर्दस्त उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।