हिमाचल पर अभी टला नहीं आसमानी आफत का खतरा

 

शिमला, 28 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के लिए अभी अगले दो दिन और भारी हैं। राज्य में आसमान से बारिश के रूप में बरस रही आफत अगले 36 से 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा आज राज्य के चार जिलों में भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर शामिल है। विभाग ने राज्य के शेष जिलों में 30 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यही नहीं विभाग ने 31 जुलाई और पहली अगस्त को भी किन्नौर को छोड़कर राज्य के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और अधिकांश स्थानों पर व्यापक से भारी वर्षा हो रही है। ऐसे में लोगों को अत्यधिक एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। विभाग के मुताबिक प्रदेश में हो रही मॉनसून की इस वर्षा के चलते आज अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया।

शिमला में पेयजल संकट

हिमाचल में आसमान से बरस रही आफत के बीच प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला में लोगों को जबरदस्त पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ये पेजयल संकट शिमला को पेयजल आपूर्ति करने वाली योजनाओं में अत्यधिक गाद आ जाने के कारण पैदा हुआ है। शिमला जल प्रबंधन निगम के अनुसार गिरी नदी में आज गाद का स्तर 4400 पीपीएम था जबकि नौटी खड्ड में गाद का स्तर 4060 पीपीएम था। ऐसे में पानी की पंपिंग नहीं हो पा रही है। इसके चलते आज शिमला शहर के यूएस क्लब, कैथू, कुसुम्पटी, एरा होम, बैनमोर, मालरोड, सब्जी मंडी, मैट्रोपोल, लिफ्ट एरिया, स्कैंडल प्वाईंट, बालूगंज, चक्कर, चौड़ा मैदान, 103 टनल, आरटीओ, कंगनाधार, विकासनगर व सिमिट्री क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हुई। शहर के शेष क्षेत्रों में कल पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।