हिमाचल में फिर बरस सकते हैं आफत के बादल

18 से 20 जुलाई तक राज्य में फिर से भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी

शिमला, 16 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में दो दिनों में सामान्य चल रही मॉनसून फिर से जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में 18 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर मॉनसून की वर्षा की संभावना जताई गई है। विभाग ने 18 से 20 जुलाई तक राज्य के मैदानी और मध्यम ऊँचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, अंधड़ और आसमानी बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी उपायुक्तों को किसी भी प्रकार  की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

कुल्लू जिला प्रशासन ने इस चेतावनी के मद्देनजर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी नालों के आस-पास और पहाड़ों की ओर न जाने की एडवाईजरी जारी की है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन ने बरसात को देखते हुए जिले में साहसिक गतिविधियों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था। इस बीच प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान सरकाघाट में सर्वाधिक 86 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों में भी व्यापक वर्षा हुई।