हिमाचल में फिर बरस सकती है आसमानी आफत

आज भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, भूस्खलन की संभावना

शिमला, 20 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हुई है जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस दौरान सिरमौर के कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं में 165 मिलीमीटर, धर्मपुर में 99, सुंदरनगर में 96, पच्छाद में 90, पांवटा साहिब में 81, जट्टो बैराज में 71, कंडाघाट में 58, कसौली में 55, भराड़ी में 47, जोगिंद्रनगर में 43, बिजाही में 37, कुमारसेन में 36, मंडी में 35 और शिमला में 24 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों पर भी व्यापक से भारी वर्षा हुई है। इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर आसमानी आफत बरस सकती है। विभाग ने आज राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भूस्खलन तथा जमीन धंसने की एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने 21 और 22 अगस्त को राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह तक मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय बना रहेगा।