हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
शिमला: September 30, 2021
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में वीरवार सुबह से ही बारिश का क्रम लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों से नुक्सान की खबरें भी सामने आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ आगामी दिनों के दौरान भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में चार अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में 30 सितंबर व एक अक्तूबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।