हिमाचल में व्यापक से भारी वर्षा का दौर जारी

हिमाचल में व्यापक से भारी वर्षा का दौर जारी

फिलहाल लोगों को मॉनसून से राहत के आसार नहीं

शिमला, 25 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में व्यापक से भारी वर्षा का दौर जारी है। जिस कारण प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदेश में मॉनसून की वर्षा का दौर फिलहाल आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ऐसे में मॉनसून से राहत की उम्मीद नहीं है।

बीते 24 घंटों में मंडी में सर्वाधिक 73 मिलीमीटर, गुलेर में 66, गग्गल में 50, नगरोटा सूरियां में 47, सुंदरनगर में 44, गोहर में 42, बंगाणा में 32, जंजैहली में 30, करसोग में 20 और सुजानपुर टिहरा में 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राज्य के अन्य स्थानों पर भी व्यापक से भारी वर्षा का दौर जारी है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही मॉनसून की लगातार हो रही वर्षा के बावजूद प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार राज्य में 27 अगस्त तक मॉनसून सामान्य रहेगा तथा 28 अगस्त से इसमें और तेजी आने की संभावना है। विभाग ने 27 और 28 अगस्त को राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके चलते लोगों को जमीन धंसने और भूस्खलन जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।