हिमाचल में कई स्थानों पर भारी वर्षा

शिमला, 18 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी और बहुत भारी वर्षा हुई। इस दौरान नूरपुर में सर्वाधिक 95 मिलीमीटर, नाहन में 51, देहरागोपीपुर में 46, गमरौर में 44, सुजानपुर टिहरा में 38, नगरोटा सूरियां में 26 और गुलेर में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी व्यापक से भारी वर्षा हुई है। हालांकि अभी तक कहीं से वर्षा के कारण नुकसान की सूचना नहीं है। राज्य के मैदानी इलाकों में कुछ दिनों के अंतराल के बाद हुई वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने आज से 20 जुलाई तक राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अत्यधिक सतर्कता बरतने तथा राहत व बचाव टीमों को चौबीसों घंटे स्टैंड बाई पर रखने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को भी राज्य में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य में भारी और अति भारी वर्षा के अलर्ट के देखते हुए भूस्खलन की आशंका भी जताई है और लोगों को नदी नालों से दूर रहने को कहा है क्योंकि कभी भी इनके जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। विभाग के अनुसार 22 जुलाई से राज्य में मॉनसून की वर्षा में कमी आएगी।