हिमाचल में आज और कल भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
January 5, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज और कल फिर भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में प्रशासन द्वारा पर्यटकों और आम लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की हिदायत दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।बता दें कि बीते दो-तीन दिन से ही लगातार बर्फबारी का क्रम जारी है। पहाड़ों पर रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। तो वहीं बीते रोज से ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश भी दर्ज की गई है। आज और कल भी प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी जिला में भारी हिमपात व बारिश की संभावना है। वहीँ, प्रदेशभर में सात जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा।