हिमाचल में भीषण अग्निकांड, 15 कमरों का मकान चढ़ा आग की भेंट

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, 15 कमरों का मकान चढ़ा आग की भेंट

December 13, 2021  मंडी
हिमाचल प्रदेश में भीषण अग्निकांड हुआ है जिससे 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। देर रात हुए इस अग्निकांड में 2 परिवार बेघर हो गए हैं तथा उन्हें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि, अभी तक घर में आग कैसे लगी है इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी अनुसार जिला मंडी के उपमंडल करसोग की उपतहसील बगशाड की ग्राम पंचायत शलाग के तरनाल गांव में गोपाल सिंह पुत्र खूब चंद के दो मंजिला मकान में आग लग गई। जिस समय घर में आग लगी उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था।
हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु तब तक दो मंजिला मकान के 12 से 15 कमरे जलकर राख हो चुके थे।