हमीरपुर के डेंटिस्ट की पत्नी फेसबुक साइबर ठगी गिरोह की सदस्य,मुकद्दमे दर्ज

हमीरपुर के डेंटिस्ट की पत्नी फेसबुक साइबर ठगी गिरोह की सदस्य,मुकद्दमे दर्ज
3 राज्यों की पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर के गांव नेरी खग्गल निवासी, मदन लाल कोंडल की पत्नी ध्रुववती उर्फ मोनू व उसके 2 साथियों, सुमित मेंदीरत्ता व प्रिंस आर्या के खिलाफ गुरुग्राम में धारा 66सी 66डी,419,420,34 व 120बी के अंतर्गत साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ है।6 और पीड़ितों ने भी अपने अपने शहरों के पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज कराई हैं जिनकी जांच करके मुकद्दमे दर्ज किए जायेंगे। आरोप है कि ध्रुववती ने फरीदाबाद में रहने वाले सुमित मेंदीरत्ता व प्रिंस आर्या के साथ मिलकर,पीड़ितों के फेसबुक मैसेंजर के फर्जी अकाउंट बनाकर, विदेश में रहने वाले एनआरआई भारतीयों को अपनी मां की झूठी बीमारी का संदेश भेजा और 6 लोगों से, पंजाब नेशनल बैंक की दरुही,हमीरपुर ब्रांच के अपने 2 बैंक खातों में लगभग 3 लाख रू जमा करवा लिए। रु मंगाने के लिए,ध्रुव ने हमीरपुर में ही रहने वाले अपने एक दोस्त जीवन कुमार के पेटीएम खाते का भी इस्तेमाल किया जो बाद में ले लिए। उसके बाद ध्रुव व प्रिंस आर्या ने ठगी में अपने हिस्से की रकम काटकर बाकि रू सुमित मेंदीरत्ता के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। पुणे के एक पीड़ित की शिकायत पर पुणे साइबर पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए जिन्हें कुछ समय बाद ध्रुववती ने बैंक मैनेजर की मिलीभगत से खुलवा कर बाकि के सारे रू निकाल लिए और खाते बंद करा दिए। इस गिरोह के कुख्यात सरगना सुमित मेंदीरत्ता के खिलाफ पहले से ही देश विदेश में करोड़ों रु की साइबर ठगी के दर्जनों मामले दर्ज है और वह 4-5 दफा जेल की हवा खा चुका है। ध्रुववती के पिता कृष्णलाल कौशल नादौन के बूनी गांव के निवासी हैं और शादी ब्याह में लगन आदि करते हैं। छोटा भाई कार्तिक कौशल मोहाली में सैलून चलाता है। पति मदन लाल झानियारी में केके डेंटल लैब चलाता है और अच्छे पैसे कमा लेता है। फिर पता नहीं क्यों साइबर ठगी के अनैतिक व गैरकानूनी तरीके से ज्यादा व आसान रु कमाने की जरूरत पड़ी ?