सितंबर में 10 हजार करोड़ रुपए की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग

????????????????????????????????????

उद्योग मंत्री ने मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र को 1.61 करोड़ रुपए की दी सौगात

शिमला, 29 जुलाई। उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में 1.61 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने 13.61 लाख रुपए से निर्मित पंप हाउस व अटेंडेंट रूम, 35.24 लाख रुपए की लागत से आरसीसी ओवर हैड जल भंडारण टैंक, 10.96 लाख रुपए से बनी दो हाई मास्ट लाइट्स तथा 83.27 लाख रुपए की लागत से बनी प्री-कास्ट स्लैब का शुभारंभ किया। बिक्रम ठाकुर ने 19.15 लाख रुपए की लागत से मैहतपुर में बनने वाले शॉपिंग बूथ का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में हुई ग्लोबल इनवेस्टर मीट में 96 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू हुए तथा पहली ग्राउंड ब्रेकिंग में 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतरा गया। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सितंबर माह में आयोजित करने पर विचार कर रही है, जिसमें 10 हजार करोड़ का निवेश आएगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का कोई भी औद्योगिक क्षेत्र इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से नहीं जुड़ा था, जिससे राज्य में निवेश आने में समस्या होती थी। लेकिन अब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र को कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर लूप के साथ जोड़ने को मंजूरी मिल गई है। इससे हिमाचल प्रदेश में निवेश को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए मंजूर की गई औद्योगिक विकास योजना को वर्ष 2022 से आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ उठाया गया है और उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस बारे में हिमाचल प्रदेश के हक में फैसला लेगी।

जिला ऊना में हो रहा उद्योगों का विकास

इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला ऊना निवेश के लिए हर लिहाज से उपयुक्त है तथा यहां पर उद्योगों का निरंतर विकास हो रहा है। सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टर्मिनल व रेल-फैड पीओएल टर्मिनल को स्वीकृति प्रदान की है, जिनकी कुल लागत 700 करोड़ रुपए से अधिक है। इससे जिला में विकास की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी ऊना जिला में विकास के लिए प्रयासरत है।