कोरोना की तीसरी लहर के प्रति गंभीर नहीं सरकार : किरण धान्टा

कोरोना की तीसरी लहर के प्रति गंभीर नहीं सरकार : किरण धान्टा

शिमला, 12 अगस्त। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता किरण धान्टा ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। शिमला से जारी बयान में आज उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे से बढ़ने लगे हैं उससे कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है लेकिन सरकार पूरी तरह से लापरवाह दिख रही है। सरकार को उपचुनावों की चिंता तो है लेकिन जनता की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कह कि ऐसा लगता है  कि सरकार की प्रथमिकता मात्र आगामी  समय में होने वाले उपचुनाव ही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जनता सरकार की लापरवाही का खमियाजा भुगत चुकी है लेकिन सरकार ने उससे भी कोई सबक नहीं सीखा।

किरण धान्टा ने कहा कि अब तक कोरोना से 3500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और आने वाली संभावित तीसरी लहर खासकर बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है ऐसे में सरकार को गम्भीरता दिखानी चहिये। उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान की धीमी गति पर चिन्ता जताई। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार को पूरे इंतजाम कर लेने चाहिए थे लेकिन सरकार केवल उपचुनावों के प्रति गंभीर दिख रही है और जनता के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है।