आपदा के दौर में उचित कदम उठाने में असफल रही सरकार : किरण धांटा

आपदा के दौर में उचित कदम उठाने में असफल रही सरकार : किरण धांटा

शिमला, 5 अगस्त। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा है कि सरकार प्रदेश की जनता की भावनाओं को नजर अंदाज कर रही है। अभी तक प्रदेश के बहुत सारे क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन का फर्स्ट डोज तक नहीं लगा है जब की तीसरी लहर के आने के आसार हैं। शिमला से जारी बयान में धांटा ने कहा कि प्रदेश का मुख्य व्यवसाय बागवानी और कृषि है परन्तु बरसात के मौसम ने हिमाचल के लोगों के इस व्यवसाय को बहुत क्षति पहुंचाई है। ऐसे में सरकार को आपदा के लिये उचित प्रबंध करने चाहिये। इन दिनों हिमाचल में भूस्खलन, बादल फटना, मकान गिरना, पुल का गिर जाना, लोगों का लापता होना, गांवों से संपर्क कट जाना जैसी आपदा बढ़ती जा रही है और सरकार उचित कदम उठाने में पूरी तरह असफल रही है, यह सरकार की लापरवाही, जनता के प्रति असंवेदनशीलता और अनुभवहीनता का ही प्रमाण है।