हरियाणा से हिमाचल का हक दिलाएंगे बंडारू दत्तात्रेय
शिमला, 11 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा से हिमाचल का हक दिलाएंगे। बंडारू दत्तात्रेय ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह हरियाणा के राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद हिमाचल पुनर्गठन कानून के तहत हिमाचल को हरियाणा की ओर से मिलने वाली बकाया राशि का भुगतान करने में मदद करेंगे। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ये मामला काफी पुराना है और सुप्रीम कोर्ट ने भी हिमाचल के हक में फैसला सुनाया है। ऐसे में हिमाचल को उसका हक मिलना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया है और हिमाचल राजभवन में आज उनका अंतिम दिन था। बंडारू दत्तात्रेय संभवत: कल हरियाणा के राज्यपाल का पद संभालेंगे। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि पंजाब पुनर्गठन कानून के तहत हिमाचल को 7.19 प्रतिशत हिस्से के तहत पंजाब और हरियाणा से 4500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिलनी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में हिमाचल के हक में फैसला सुनाया है। इसके बावजूद अभी तक इन दो राज्यों ने ये राशि हिमाचल को नहीं दी है। ये राशि भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बिजली परियोजनाओं में हिमाचल के हिस्सेदारी के एवज में मिलनी है।
बंडारू दत्तात्रेय ने इस मौके पर हिमाचल में बतौर राज्यपाल अपने कार्यकाल को संतोषजनक करार दिया और कहा कि हिमाचल जितना सुंदर है उतने ही सुंदर यहां के लोग हैं। राज्यपाल ने कहा कि मुझे हिमाचल के लोगों से यहां रहकर बहुत स्नेह मिला और उन्हें यहां बहुत कुछ सीखने को मिला। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें हिमाचल में सबसे अच्छा यहां का पर्यावरण लगा। उन्होंने ये भी कहा कि हिमाचल वनों के संरक्षण में बहुत अच्छा काम कर रहा है। राज्यपाल ने हिमाचल द्वारा बागवानी के क्षेत्र में की गई तरक्की का जिक्र भी किया और कहा कि बागवानों को इस क्षेत्र में नई तकनीकों के इस्तेमाल की जरूरत है ताकि उन्हें और अच्छे दाम मिल सकें।
बंडारू दत्तात्रेय ने चीन के साथ लगी हिमाचल की सीमा का जिक्र भी किया और कहा कि चीन द्वारा सीमा पर अपने आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के चलते हिमाचल ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने चीन द्वारा सीमा पर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के मामले में प्रदेश सरकार के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वह हरियाणा में राज्यपाल का पद्भार संभालने के बावजूद हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को नौतोड़ जमीन देने के मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में आयोजित इंवेस्टरमीट को प्रदेश के विकास में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है। बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
कुल्पति को सेवाकाल में विस्तार जायज
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विवादित कुलपति प्रो़ सिकंदर कुमार को सेवाकाल में एक साल का विस्तार जायज करार दिया। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने सिकंदर कुमार को सेवाकाल में एक साल का विस्तार अपनी अंतर्रात्मा की आवाज पर दिया है क्योंकि उन्हें ऐसा करना जायज लगा।