पार्ट टाइम अवधि को 7 वर्ष से 5 वर्ष करे सरकार : शीला शर्मा

पार्ट टाइम अवधि को 7 वर्ष से 5 वर्ष करे सरकार : शीला शर्मा

उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मंडी, 3 फरवरी: अंशकालीन कर्मचारी संघ जिला मंडी ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त अरिंदम चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।अंशकालीन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से  प्रदेश सरकार से मांग की है कि पटवार वृतों में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों को पार्ट टाइम रेट दिए जाने और पार्ट टाइम अवधि को 7 वर्ष से 5 वर्ष करने की मांग की है। अंशकालीन कर्मचारी संघ की जिला प्रधान शीला शर्मा ने बताया कि विभिन्न पटवार वृतों में अंशकालीन कर्मचारी कार्यरत है और वर्तमान समय में 4100 रुपए मासिक मानदेय मिलता है।उन्होंने कहा कि अंशकालीन कर्मचारियों का पार्ट टाइम का साल 2021- 22 का रेट 37.50 पैसे प्रति घंटा है और उसके अनुसार पार्ट टाइम कर्मचारियों का मानदेय 4500 रुपए मासिक बनता है और वह भी समय पर नहीं मिलता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जितना उनका मानदेय बनता है वह समय पर दिया जाए और पार्ट टाइम की अवधि को 7 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष किया जाए।