शिमला, 26 अक्तूबरः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव ने आज कुसुम्पटी विस क्षेत्र में चुनावी रिहर्सल का जायजा लिया। रिहर्सल के दौरान तैनात मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जिसमें ईवीएम व वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शामिल है। इस दौरान उपस्थित पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान कर्मियों को चुनावी कामकाज की बारीकियां भी समझाई गई। इसके उपरांत सामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव ने विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण भी किया और उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र ढंग से करवाना ही निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है तथा चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारी निष्पक्ष होकर कार्य करें और स्वतंत्र, शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में भूमिका निभाएं।