गीता कपूर निदेशक (कार्मिक) ने 25वें इंटर सीपीएसयू कैरम टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की

शिमला: 17 जून, 2022  गीता कपूर निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन ने शिमला में 25वें आंतर केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) कैरम टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की। एसजेवीएन ने 13 से 17 जून, 2022 तक पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया।  गीता कपूर ने आज विजेता टीम के सदस्यों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कपूर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल खेल कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं, अपितु नए मित्र बनाने, नई जगह एवं वातावरण को अनुभव करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए टूर्नामेंट के दौरान टीम भावना और खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में कार्यरत टीम एसजेवीएन के प्रयासों की भी सराहना की। विद्युत मंत्रालय, सीईए और नौ पीएसयू यथा आरईसी, पावरग्रिड, एनएचपीसी, टीएचडीसी, बीबीएमबी, पीएफसी, पोसोको, नीपको और एसजेवीएन की इक्कीस टीमें (11 पुरुष और 10 महिलाएं) टूर्नामेंट में भाग लिया। एसजेवीएन ने उत्तरांचल कैरम एसोसिएशन के सहयोग से कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट के दौरान इंडियन कैरम फेडरेशन के नियमों का पालन किया गया। टीम चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग से नीपको और महिला वर्ग से पोसोको की टीम विजेता रही। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में विद्युत मंत्रालय से सुश्री जया चौधरी और नीपको से  आर.के.सेनसुआ ने क्रमशः महिला एकल और पुरुष एकल श्रेणियों में विजेता रहे। पुरुष युगल में विद्युत मंत्रालय के  परितोष गुप्ता और एम.पी. चमोली विजेता रहे, जबकि महिला युगल में पावरग्रिड की सुश्री मंजूशा और सुश्री पूजा की टीम विजेता रही।