एमाज़ॉन के नाम पर हुई ठगी- फोन की जगह पार्सल में आए फटे हुए जूते और टूटी हुई बेल्ट

एमाज़ॉन के नाम पर हुई ठगी- फोन की जगह पार्सल में आए फटे हुए जूते और टूटी हुई बेल्ट

January 18, 2022 मंडी
हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति हजारों रुपए की ठगी का शिकार हो गया। शातिर ने व्यक्ति को फोन पर महंगा मोबाइल फोन सस्ते में देने की बात कही। जब पार्सल आया तो उसे खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। पार्सल में फोन तो नहीं था पर एक टूटी हुई बेल्ट, पर्स और फटे हुए जूते मिले जिसे देखकर सब हैरान रह गए। यह ठगी एमाज़ॉन के नाम से व्यक्ति के साथ की गई जिससे उसे हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। मामला मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाली भराडू पंचायत के गडूही गांव का है। यहां जसवंत कुमार के मोबाइल पर फोन कर किसी शातिर ने कहा कि वह एमाज़ॉन कंपनी से बात कर रहा है और कंपनी ने विशेष ऑफर के तहत कुछ सिलेक्टिड लोगों को 20 हजार का मोबाईल फोन 5 हजार में देने जा रही है।
जिसके बाद व्यक्ति शातिर के झांसे में आ गया और पांच हजार देकर अपना ऑर्डर बुक करवा लिया। परन्तु जब पार्सल आया तो उसमें एक जोड़ी फटे हुए जूते, एक टूटी हुई बेल्ट और एक फटा हुआ पर्स पाया गया। उधर, पीड़ित व्यक्ति ने इसका एक वीडियो भी बनाया है तथा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।