राष्ट्रपति की यात्रा से पहले रिट्रीट के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

शिमला, 12 सितंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पांच दिवसीय हिमाचल दौरे से पहले राष्ट्रपति निवार रिट्रीट के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन कर्मचारियों में राष्ट्रपति निवास रिट्रीट का मैनेजर भी शामिल है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 से 20 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर हैं और इस दौरान वे हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के मौके पर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र 17 सितंबर को भी संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार रिट्रीट के चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां मौजूद सभी कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के राष्ट्रपति भवन ने निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं राष्ट्रपति के दौरे के दौरान उनसे मिलने आने वाले सभी लोगों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया है ताकि कोरोना संक्रमण के किसी भी संभावना से बचा जा सके।

राष्ट्रपति के सरकारी आवास रिट्रीट में अक्सर 50 से 60 कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हैं लेकिन राष्ट्रपति के आने पर इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है क्योंकि राष्ट्रपति भवन का स्टाफ भी उनके दौरे के दौरान शिमला आता है। यही कारण है कि कर्मचारियों और आगंतुकों की भीड़ में कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी के मुताबिक राष्ट्रपति निवास के सभी कर्मचारियों और राष्ट्रपति से मिलने आने वाले सभी आगंतुकों का चरणबद्ध ढंग से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा।

राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान शिमला स्थित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट अकादमी यारोज का भी दौरा करेंगे और राष्ट्रपति भवन में ऐट होम कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शिमला में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए वह हेलीकॉप्टर से कल्याणी हेलीपैड से अनाडेल जाएंगे और हेलीकॉप्टर से ही वापिस अपने निवास भी पहुंचेंगे। राष्ट्रपति कल्याणी हेलीपैड पर ही अपने दौरे के पहले दिन उतरेंगे। हालांकि मौसम खराब होने की स्थिति में अनाडेल और जुब्बड़हट्टी हवाई पट्टी पर भी उनके हेलीकॉप्टर के उतरने का वैकल्पिक प्रबंध किया गया है।