अग्निकांड में चार जिंदा जले

शिमला, 14 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के करातोष गांव में बीती रात हुए एक दर्दनाक अग्निकांड में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चे जिंदा जल गए जबकि मृतक व्यक्ति की पत्नी इस अग्निकांड में मामूली रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीती रात लगभग दो बजे के आसपास हुई। घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था तभी उनके मकान में आग लग गई और इससे पहले कि परिवार के लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका मिलता वह अग्निकांड में घिर गए और गृह मालिक तथा उसके तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम रफी मुहम्मद बताया गया है। मृतक युवक की उम्र 30 साल से कम थी जबकि उसके तीनों बच्चे 10 साल से कम उम्र के थे।

इस बीच घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज रात को ही राहत व बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का संचालन किया। हंसराज ने व्यक्तिगत तौर पर परिवार को 20 हजार रुपए की नकद राशि भी राहत के तौर पर प्रदान की। विधानसभा अध्यक्ष ने संपर्क करने पर कहा कि रफी मोहम्मद के परिजनों ने घटना में षड्यंत्र की आशंका जताई है। इसे देखते हुए चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है तथा टांडा मेडिकल कॉलेज से फारेंसिक विशेषज्ञों को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर है और मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। उन्होंने ये भी कहा कि मृतक व्यक्ति रफी मोहम्मद के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं इससे इस मामले में साजिश की आंशका बढ़ गई है। हंसराज ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि मृतक परिवार की नियमों के तहत हरसंभव मदद की जाएगी।