ग्रामीण विकास मंत्री ने रैनसरी में किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास
शिमला, 30 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज रैनसरी में 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश में एक साल-पांच काम अभियान छेड़ा गया है, जिसके तहत पांच बड़े कार्य करना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रैनसरी में 15 लाख रुपए से नया पंचायत भवन बनकर तैयार हुआ है। इसके अतिरिक्त यहां पर 19 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्र तथा स्कूल के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत के लगभग सभी रास्तों को पक्का कर दिया गया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्कूल में एक अच्छा खेल का मैदान बनाया जाएगा तथा इस कार्य को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है। उन्होंने रैनसरी स्वयं सहायता समूह के भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कंवर ने कहा कि वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 100 से अधिक विक्रय केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां पर स्वयं सहायता समूहों के तैयार किए गए उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।