लोकसभा चुनाव के लिए जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन 

लोकसभा चुनाव के लिए जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन 
शिमला, 21 फरवरी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी कर बताया कि प्रदेश में आगामी लोक सभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न व्यय निगरानी के सम्बन्ध में जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन किया गया है।इस समिति में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा को नोडल अधिकारी तथा उपायुक्त कार्यालय से हेमंत कुमार एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय से भीम चंद ठाकुर को सदस्य नियुक्त किया गया है।