वन विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ी लकड़ी से लदी जीप

वन विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ी लकड़ी से लदी जीप

December 14, 2021 ऊना
सदर पुलिस थाना क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस टीम ने लकड़ी से लदी एक जीप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने टाडा चौक पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान सामने से आ रही एक जीप को जांच के लिए रुकवाया। पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से शीशम, कीकर और पहाड़ी कीकर की लकड़ी के 28 नग (मोछे) और बालन लोड पाए गए। लिहाज़ा इस मामले में जीप चालक अरशतदीन (32) निवासी नंगलकलां तहसील हरोली जिला ऊना से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि आईओसी एक बड़े अधिकारी और तीन अन्य लोगों ने आईओसी के बाटलिंग प्लांट रायपुर से यह लकड़ी लोड करवाई है। लिहाज़ा सरकारी भूमि से अवैध कटान कर लकड़ी ले जाने पर पुलिस ने आईपीसी और फॉरेस्ट एक्ट के तहत आईओसी के अधिकारी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।