हिमाचल पर दो दिन भारी

कई स्थानों पर व्यापक से भारी वर्षा, चार जिलों में अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट

शिमला, 27 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के लिए आज और कल दो दिन काफी भारी साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग द्वारा 27 और 28 जुलाई को राज्य के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा रेड अलर्ट जारी किया गया है। ये रेड अलर्ट बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के दौरान इन जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावनाएं हैं जिस कारण भूस्खलन, जमीन धंसने और अचानक नदी नालों का जलस्तर बढ़ने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इसे देखते हुए विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने तथा पूरा एहतियात बरतने को कहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। विभाग ने 27 से 29 जुलाई तक राज्य के शेष छह जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई को राज्य के 10 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

इस बीच राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान भराड़ी में सर्वाधिक 76, सरकाघाट में 60, गोहर में 45, धर्मशाला में 44, बिजाही में 36, मैहरे में 34, पच्छाद में 33, हमीरपुर में 32 और सुजानपुर टिहरा में 31 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राज्य के अन्य स्थानों पर भी इस दौरान व्यापक से भारी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने राज्य में 2 अगस्त तक अधिकांश स्थानों पर मॉनसून की वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है। राज्य में मॉनसून की वर्षा से जुड़ी गतिविधियों में वृद्धि के चलते बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा।