राज्य सभा के लिए प्रो. सिकंदर कुमार ने भरा नामांकन

राज्य सभा के लिए प्रो. सिकंदर कुमार ने भरा नामांकन

MAR 21, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्थित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार को बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में आज वह प्रदेश विधानसभा सचिवालय पहुंचे और राज्य सभा के लिए नामांकन भरा। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह सीट खाली हो रही है। ऐसे में बीजेपी ने डॉ. सिकंदर कुमार को राज्यसभा सदस्य के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। जिसके बाद वह नामांकन भरने प्रदेश विधानसभा सचिवालय पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, उपाध्यक्ष हंस राज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहे।