लाहौल स्पिति में भूस्खलन से दो स्थानों पर थमे वाहनों के पहिये
शिमला, 26 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में हो रही मॉनसून की वर्षा से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला में आज सुबह टांगटांगचे नाले में फ्लैश फ्लड आ गया। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है और ये फ्लैश फ्लड बसपा नदी में जा पहुंचा। ये फ्लैश फ्लड सांगला में तहसील कार्यालय के समीप आया।
उधर स्पिति घाटी के काजा उपमंडल के तहत ताबो गांव के पास समदो काजा राष्ट्रीय राजमार्ग-505 पर भूस्खलन होने से ये सड़क बंद हो गई है। सीमा सड़क संगठन की 108 आरसीसी इस सड़क को बहाल करने का प्रयास कर रही है। स्पिति घाटी के ही बेमूल और माने संपर्क सड़क पर चट्टानें गिरने से ये सड़क बंद हो गई है। इसे खोलने के लिए भी मशीनरी मौके पर तैनात कर दी गई है।
उधर सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में एनएच-707 पर हुए भस्खलन के कारण इस सड़क पर भी यातायात बंद हो गया है।
इस बीच किन्नौर जिला के मालिंग नाला में आज फिर हुए ताजा भूस्खलन के चलते एनएच-5 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इस सड़क पर पहाड़ से गिरी भारी भरकम चट्टानों के कारण सड़क के डंगे गिर गए। इस कारण स्पिति और शलखर की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प है।