कुफरी और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी, लाहौल-स्पीति में….

कुफरी और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी, लाहौल-स्पीति में….

December 6, 2021  शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते कल मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। बता दें कि बीती शाम से लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली और राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। इस दौरान राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। तो वहीँ, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। उधर, लाहौल-स्पीति में भी बीती शाम से देर रात तक बर्फबारी होती रही। इसके अलावा रोहतांग में भी भारी हिमपात हुआ है जिससे घाटी में शीतलहर तेज़ हो गई है। रविवार को रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल, कोससर, सिस्सू, साच पास, घेपन पीक, बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, दारचा, जिस्पा, छिका, रारिक, रंगयोग, बरयोग योचे और चंद्रा घाटी के तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है। रिहायशी इलाकों से लेकर ऊंची पहाड़ियों पर 45 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है।