शॉर्ट सर्किट से घर में भड़की आग, नकदी सहित सारा सामान जलकर राख
APR 11, 2022 बिलासपुर
जिला बिलासपुर के ऋषिकेश के छत गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है जहां एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिससे मकान के अंदर रखी हजारों रुपए की नकदी सहित सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया है। अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान छत गांव के छोटा राम का था जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। घर में आग भड़कती देख परिवार के सदस्य अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए।परंतु लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले कर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। उधर, प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5000 रूपए की नकदी प्रदान की गई।