सड़क पर दौड़ रही एचआरटीसी बस में भड़की आग, 20 सवारियां….
APR 4, 2022 चंबा
चंबा में सुंडला-सलूणी मार्ग पर एक एचआरटीसी बस में अचानक आग भड़क गई। जिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त 20 के करीब सवारिया अंदर मौजूद थी जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि बस में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरी बस जलकर राख हो गई है। जानकारी अनुसार चंबा से सलूणी होते हुए लंगेट जा रही बस में डनून के समीप अचानक आग लग गई। बस में आग भड़कती देख सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद चालक ने ब्रेक लगाते हुए सभी सवारियों को बाहर निकाला और देखते ही देखते एचआरटीसी की पूरी बस जलकर राख हो गई।