शिमला, 10 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के माल रोड पर स्थित एक निजी रेस्तरां हनीहट की रसोई में आज सुबह अचानक आग लग गई। ये आग शॉट सर्किट के कारण लगी बताई जाती है। आग लगते ही रेस्तरां कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और रेस्तरां के कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह इस पर काबू नहीं पा सके तथा अग्निशमन को मौके पर बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग को 20 मिनट के भीतर काबू कर लिया और एक बड़े अग्निकांड को रोक दिया। अग्निकांड में रेस्तरां के रसोई को काफी नुकसान हुआ है। ये रेस्तरां जिस इमारत में स्थित है वह 100 साल से भी अधिक पुरानी है और पूरी तरह से लकड़ी की बनी हुई है। ऐसे में यदि समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो ये अग्निकांड बहुत बड़ा हो सकता था।