96 लाभार्थियों को 11.52 लाख रुपए की आर्थिक मदद
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण लोगों के घर-द्वार तक पहुंचना चाहिए : सत्ती
शिमला, 18 जून। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 11 पंचायतों के 96 लाभार्थियों को शौचालयों के निर्माण के लिए कुल 11 लाख 52 हजार रुपये के स्वीकृत पत्र वितरित किए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपए की मदद प्रदान करती है।
इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण लोगों के घर-द्वार तक पहुंचना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का फायदा उठा सकें। उन्होंने पंचायत प्रधानों को निर्देश दिए कि बुढ़ापा पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित लाभार्थियों के फॉर्म संबंधित विभाग को भिजवाएं।
सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना काल में भी वर्तमान प्रदेश सरकार निरंतर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए छोटे-छोटे रक्षा सूत्रों का पालन करने को कहें, ताकि लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी कहा, क्योंकि टीका लगवाकर ही इस वैश्विक महामारी से बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने और टीके की दोनों डोज लेने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।