कॉलेज में छात्राओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, मौके पर पहुंची पुलिस

कॉलेज में छात्राओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, मौके पर पहुंची पुलिस

December 24, 2021  चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में छात्राओं के बीच मारपीट का दूसरा मामला सामने आया है। थोड़े दिन पहले भी यहां छात्राएं एक दूसरे के साथ मारपीट करती नजर आई थी। तो वही, अब कॉलेज छात्राओं द्वारा दोबारा एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए गए। बता दें कि चंबा कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया कि छात्राओं ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। छात्राओं के बीच कॉलेज प्रशासन ने बीच बचाव करने की कोशिश की, उसके बाद भी छात्राएं नहीं मानी। आख़िरकार इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कॉलेज कैंपस खाली करवाया और दोनों छात्र संगठनों की कार्यकर्ताओं को थाने ले जाया गया।