भीषण अग्निकांड-एक दर्जन मवेशी जले जिंदा, दो मकान हुए राख
December 16, 2021 शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चिडगांव में भीषण अग्निकांड होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस अग्निकांड में दो मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं तो वहीं तीन मकानों को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। इतना ही नहीं इस अग्निकांड में एक दर्जन के करीब मवेशी जिंदा भी जल गए हैं। बता दें कि रोहडू उपमंडल के तहत चिडगांव के निचली दियुती में अचानक सालपुर पुत्र बेसरु के आठ कमरे और तवार मणि पत्नी लाइक राम के पांच कमरो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। वही, मकान के साथ लगती गौशाला में बंधे पांच गाय, दो बछड़े, तीन बकरियां और एक भेड़ भी आग की लपटों में जिंदा जल गई।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है। वही घर में आग कैसे लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है,पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी चमन कुमार ने की है।