अंतरराष्ट्रीय स्तर की शरदकालीन खेलों के लिए रोपवे तथा अन्य सुविधाएं होंगी विकसित : मारकंडा

शिमला, 23 अगस्त। अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से जहां लाहौल घाटी पर्यटन के लिए पूरे वर्ष शेष विश्व से जुड़ गई है, वहीं साहसिक पर्यटन व शरद कालीन खेलों के लिए भी विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। यह बात आज

तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली तथा रोपवे शिमला के अधिकारियों से कही।

मारकंडा ने कहा कि आज माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली तथा रोपवे शिमला के अधिकारियों व विशेषज्ञों की एक टीम ने माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली के जॉइंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार की आगुवाई में  टीलिंग  की ढलानों पर एक जॉइंट इंस्पेक्शन करके यहां पर रोपवे बनाने की संभावनाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रोपवे बनाने के लिए पर्यटन विभाग के अंतर्गत माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली को कंसल्टेंसी एजेंसी के रूप में इसका अध्ययन करने के लिए तैनात किया गया है।

डॉ मारकंडा ने बताया कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के अंतर्गत स्की लिफ़्ट बनाने तथा सलोप विकसित करने पर 18.5 करोड़ खर्च किये जायेंगे।

इसके अलावा इस टीम ने वाटर स्पोर्ट्स तथा रिवर राफ्टिंग के स्थानों को विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इन स्थानों को विभिन्न प्रकार जलक्रीड़ा के लिए विकसित किया जाएगा।