व्यय पर्यवेक्षक अजय मलिक ने संभाला कार्यभार
पर्यवेक्षक से कर सकते हैं चुनाव व्यय संबंधी शिकायत
शिमला, 8 मई – शिमला संसदीय क्षेत्र की चुनाव मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अजय मलिक ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। अजय मलिक 2002 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोग चुनाव व्यय संबंधी कोई भी शिकायत सीधे व्यय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यय से संबंधित किसी शिकायत अथवा सुझाव को लेकर कोई भी व्यक्ति व्यय पर्यवेक्षक अजय मलिक के मोबाइल नम्बर 94180-35916 पर संपर्क कर सकता है।